Rashtra Darpan News

22 जिले के 150 खिलाड़ियों ने शतरंज प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

*कौशाम्बी।* जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन कौशांबी के तत्वावधान में 17वी सीनियर ओपन फिडे रेटिंग शतरंज  प्रतियोगिता का आयोजन रानी गार्डन कोयलहा चायल में 14 जुलाई को किया गया मुख्य अतिथि विक्रम पटेल प्रयागराज फूलपुर सहसंयोजक के द्वारा सफेद मोहरों को चल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है और विशिष्ट अतिथि संदीप गोस्वामी पिछड़ा मोर्चा महामंत्री के द्वारा शतरंज खेल का शुभारंभ किया गया पहले चक्र की समाप्ति पर परिणाम निम्न हैं पहले बोर्ड पर कानपुर के सी यम दीपक कतियार ने कानपुर देहात के रजत तिवारी को दूसरे बोर्ड पर नोएडा के  अजय संतोष ने यस केसरवानी को तीसरे बोर्ड पर वाराणसी के आभास श्रीवास्तव ने वाराणसी के दिनेश पाण्डेय को चौथे बोर्ड पर आगरा के संचय दुबे ने संदीप श्रीवास्तव को पांचवें बोर्ड पर वाराणसी के गोविंद कुमार ने नन्दन सिंगल को छठे बोर्ड पर यस मिश्रा ने कौशांबी के आभास त्रिपाठी को हराया
सचिव राघवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 150 खिलाड़ियों ने 22 जिले वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, आगरा गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, जौनपुर मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी आदि  से प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता सात चक्र में की जा रही है जो की14 जुलाई से प्रारंभ होकर 17 जुलाई तक चलेगी उद्घाटन समारोह में  राजू गर्ग सचिव राघवेन्द्र, ज्वाइंट सेक्रेटरी राकेश कुमार, चन्द्र प्रकाश,गौरव गर्ग, सुनील गुप्ता रवि चोपड़ा अश्विनी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan