उड़ीसा से लाए थे मादक पदार्थ, कौशांबी मे बेचने की थी तैयारी
कौशांबी|| पुलिस अधीक्षक कौशांबी के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के बिरुदृ चलाऐ जा रहे अभियान मे पश्चिम शरीरा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह करीब 37किलो गांजा सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की |दो बोरियो मे रखे अवैध गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर उड़ीसा से गांजा लाए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पश्चिम शरीरा कोतवाल अभिलाष तिवारी तिवारी को सोमवार सुबह सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्कर महेवाघाट की ओर से आकर उनके क्षेत्र में खडे किसी साधन का इंतज़ार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने एस ओजी सहित अपने हमराहियों के साथ अंधावा नहर की तरफ पहुंचे तो नहर पुलिया के पास तीन युवक खडे दिखाई दिये,पुलिस द्वारा पूछे जाने पर तस्कर समान छोडकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेरकर पकड लिया,पकडे गये तस्करो की पहचान आशीष सिह पुत्र गया प्रसाद सिह निवासी खंडेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट ,रेहान अहमद पुत्र अफसार अहमद निवासी बसेढी थाना संदीपन घाट कौशांबी,इसी थाना क्षेत्र के बसेढी गांव निवासी इदरीश अहमद पुत्र लल्लन कोअंधावा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से दो बोरियों में करीब 37 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोपहर को पत्रकारों से वार्ता करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे। इसकी बिक्री वह कौशाम्बी के साथ साथ प्रयागराज में भी भांग की दुकानों पर करते थे। बरामद गांजा की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बाईक को सीज कर तस्करों को जेल भेज दिया। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।इस दौरान थानाध्यक्षअभिलाष तिवारी,एस ओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह बलराम कुमार मोहित कुमार रुपेश कुमार प्रमोद विश्वकर्मा का स्टेरिंग मनोज यादव विजय कुमार सिंह नीरज चौधरी मनीष कुमार सरताज अहमद चालक विवेक यादव आदि टीम मौजूद रहे
इन्हे भी जरूर देखे
अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
December 21, 2022
No Comments
उद्धव ठाकरे के विरोध प्रदर्शन पर संजय निरूपम ने साधा निशाना, कांग्रेस से पूछा- क्या यही मोहब्बत की दुकान है?
September 2, 2024
No Comments