Rashtra Darpan News

कौशांबी। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन किया सुनवाई

आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन सुनवाई कार्यक्रम किया जन सुनवाई के दौरान 127 शिकायतें प्राप्त हुई ज्यादातर शिकायतें प्रधानमंत्री आवास लड़ाई झगड़े और जमीन विवाद से संबंधित रहे।

12 शिकायतों का विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से शीघ्र जांच कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।

कौशांबी। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन सुनवाई कार्यक्रम किया जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता मे मुख्य रूप से बिट्टन देवी सर्वाकाजी से, गांधीनगर भरवारी से नानकी देवी,नेता नगर भरवारी से विमला देवी,सकुन पुरानी बाजार भरवारी से,सरोजनी देवी छोटी मौली से प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया, नेता नगर भरवारी से द्वारिका प्रसाद गौतम ने मोहल्ले के ही राजेश कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया, अशोक कुमार काजीपुर से चकबंदी अधिकारियों पर आरोप लगाया कि सही से चकबंदी नहीं किया गया, पुरानी बाजार भरवारी से नर्मदा प्रसाद ने अपने पट्टी दार भैयालाल पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया,विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से समस्त शिकायतों का निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan