Rashtra Darpan News

विपक्षी जिन्ना का समर्थन करते हैं और हम सरदार पटेल का। (सी एम योगी आदित्यनाथ)

☑️लखनऊ

सीएम योगी का बड़ा बयान।

विपक्षी जिन्ना का समर्थन करते हैं और हम सरदार पटेल का।

सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया।
जूनागढ़ का नवाब और हैदराबाद के निजाम ने भारत में शामिल होने से मना किया।
जूनागढ़ का नवाब अपने बीवी- बच्चों को छोड़कर अपनी कुतिया को लेकर भाग गया।

तत्कालीन प्रधानमंत्री से हैदराबाद के निज़ाम मिला भी नहीं था।
सरदार पटेल नायक हैं और जिन्ना खलनायक।
जो लोग जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं वो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।

जिन्ना के समर्थकों ने ही तालिबान के समर्थन में नारेबाज़ी की।

राष्ट्रवादी सरकार प्रदेश में फिर बनाइये।
माफिया,गुंडा मुक्त सरकार बनाइये। योगी आदित्यनाथ

rashtradarpan
Author: rashtradarpan