Rashtra Darpan News

प्रधानाध्यापक ने नाम लिखने से किया मना, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

चायल कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा निवासी विरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र लख्खू गुप्ता का आरोप है कि अपने पुत्री आंचल गुप्ता का नाम प्रा० वि० कम्पोजिट भखन्दा कौशाम्बी में लिखवाने गया था जो विरेन्द्र कुमार के पुत्री का आधार कार्ड नहीं था जिसमे प्रधानाध्यापक द्वारा कहा गया आप के पुत्री का नाम लिख गया है आपने पुत्री को पढ़ने के लिए स्कूल भेजो और आधार कार्ड लाकर जमा कर दो जब उक्त वीरेंद्र कुमार के पुत्री का आधार कार्ड बन गया और आधार कार्ड लेकर प्रधानाध्यापक के पास गया था प्रधानाध्यापक नाम लिखने से मना कर दिया और कहा गया ऐसे पढ़ने के लिए भेजो जब प्रार्थी ने अपने पुत्री को पढ़ने के लिए भेजा तो प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल से भगा दिया गय मेरे बच्चे से पूछ सकते हैं और प्रधानाध्यापक कहते हैं कि ऐसे पढ़ने के लिए भेजे और जब मैं अपने पुत्री को पढ़ने के लिए भेजा तो बच्चे को वहाँ से भगा देते है

पत्रकार निरंजन कुमार मोo 9792675744

rashtradarpan
Author: rashtradarpan