बढ़ रही है चुनावी सरगर्मियां केशव प्रसाद मौर्य के जेष्ठ पुत्र योगेश मौर्य ने सिराथू विधानसभा का दौरा करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आज कई ग्राम सभाओं समेत मोंगरी कड़ा में भी लगाई जन चौपाल बताते चलें कि आज दिनांक 17 नवंबर 2021 को ग्राम शभा मोगरी कडा मे ग्राम प्रधान यशवंत कुमार त्रिपाठी जी के घर पर योगेश मौर्या जी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी इस तरह से विधानसभा के दौरे में सक्रियता को देखते हुए लोगों का आकलन है की सिराथू विधानसभा की सीट माननीय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के लिए सुरक्षित है
इन्हे भी जरूर देखे
बकरा चोरी कर भाग रहे बोलेरो सवार बदमाशो ने सिपाही को मारी टक्कर
January 29, 2024
No Comments
प्रयागराज के सबसे बड़े बिल्डर संजीव अग्रवाल के यहां छापा-
April 13, 2023
No Comments