Rashtra Darpan News

क्षेत्राधिकारी सिराथू की सक्रियता से कोखराज पुलिस को मिली एक और कामयाबी


ट्रक में लदे संतरे के बीच छुपा कर रखी अंग्रेजी शराब कि कई पेटियां जप्त खास मुखबिर की सूचना पर कोखराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता कानपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रक संतरे के बीच कई पेटियाँ अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाने की खास मुखबिर की सूचना पर थाने के पास बेरियल लगाकर पुलिस ने ट्रक को धर दबोचा ,मौके पर उपस्थित सीओ सिराथू ने संतरे की ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को कब्जे मे ले कर जांच पड़ताल कर पेटियों की गिनती सरू कर दी।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan