कौशाम्बी इन्द्र जीत सरोज ने तंज कसते हुए कहा कि चाय बनाने वाले प्रधानमंत्री व जलेबी बनाने वाले विधायक नहीं कर सकते विकास कार्य जिसका पलटवार करते हुए कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने भरवारी कस्बे में गोविंद की दुकान पर जलेबी बना कर सभी को खिलाया और साथ ही कहा कि इंद्रजीत सरोज शायद यह भूल गए हैं की जलेबी हमारी देश की राष्ट्रीय मिठाई है इन्होंने जलेबी का ही नहीं जलेबी बनाने वाले व्यापारियों व मजदूरों का भी अपमान किया है क्योंकि मजदूरों का यह प्रिय मिठाई है सांसद ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा चायल विधायक जलेबी वाला है जलेबी किसान मजदूर की मिठाई है इंद्रजीत सरोज पिस्ता और काजू कतली मिठाई के आगे गरीबों की मिठाई जलेबी को भूल गए हैं इसलिए मंच से अपमानित करने का वह काम कर रहे हैं सांसद ने कहा कि इंद्रजीत सरोज समय-समय पर सभी जातियों को अपमानित करने का काम करते रहे हैं यही गरीब मजदूर जनता 2022 में इंद्रजीत सरोज को करारा जवाब देगी।विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के समर्थन में आज व्यापारियों ने विधानसभा चायल के सभी चौराहों पर जलेबी बनाकर लोगों को खिला कर यह संदेश दिया कि यह गरीबों की जलेबी है गरीब किसान मजदूरों की जलेबी है इसका अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इन्हे भी जरूर देखे
लाखों की चोरी का खुलासा करने में पुलिस को छूटा पसीना, एसपी भी मौन
April 13, 2023
No Comments
मेघालय के राज्यपाल मलिक का मोदी सरकार पर तीखा हमला
August 23, 2022
No Comments