कौशाम्बी। कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वावधान में 6 दिवसीय संसदीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता सांसद खेल महोत्सव सांसद ट्रॉफी टेवा स्थिति स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी क्रिकेट बालीबाल की प्रतियोगिता में तीसरे दिन कबड्डी बालक वर्ग बाबागंज ब्लाक बनाम कौशाम्बी ब्लाक जिसमें कौशाम्बी ब्लाक विजयी घोषित हुआ। दूसरा मैच मूरतगंज ब्लाक बनाम कड़ा ब्लाक के बीच खेला गया जिसमें कड़ा ब्लाक विजयी हुआ। तीसरा मैच कालाकांकर बनाम चायल के बीच खेला गया जिसमें चायल ब्लाक की टीम विजयी हुई। सेमीफाइनल मैच में मंझनपुर बनाम चायल के बीच खेला गया जिसमें मंझनपुर टीम ने सेमीफाइनल जीत कर फाइनल मे अपना स्थान बनाया। वही कौशाम्बी ब्लाक व कड़ा के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें से कौशाम्बी बाजी मारते हुये फाइनल मे अपना स्थान पक्का किया। इसी तरह बालिका वर्ग कबड्डी खेल में कालाकाकर व मंझनपुर के बीच खेला गया जिसमे मंझनपुर विजयी रहा। दूसरी तरफ मंझनपुर बनाम कड़ा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मंझनपुर जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा। बालीबाल प्रतियोगिता में चायल ब्लाक व कड़ा ब्लाक से जीत दर्ज करतें हुये मंझनपुर ब्लाक की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही वही नेवादा की टीम को परास्त करके कालाकांकर की टीम फाइनल में पहुॅची। कार्यक्रम के दौरान कौशाम्बी विकास परिषद के संयोजक सांसद विनोद सोनकर प्रतिभाग कर रहें खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि आने वाले समय में कौशाम्बी लोकसभा को खेल खिलाड़ियो के रूप में भी जाना जायेगा। इसके लिये मेरे द्वारा हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डा0 गुलाब चन्द्र कुशवाहा, शिवाकान्त मिश्रा, श्यामसुन्दर केशरवानी, प्रतिभा कुशवाहा, दिनेश सोनकर, राजेन्द कोरी, शिव केशरवानी, कमलेश सोनकर आदि लोग उपास्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने दी।
