कौशाम्बी, 03.12.2021
मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कौशाम्बी के खिलाड़ियां को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इण्डोर स्टेडियम की दी सौगात
सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कार वितरित
खेल में जीतना व हारना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेल में प्रतिभाग करना बहुत ही महत्वपूर्णमा0 केन्द्रीय मंत्री सूचना, प्रसारण, युवा मामले तथा खेल, भारत सरकार श्री अनुराग ठाकुर द्वारा आज कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियां को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 केन्द्रीय मंत्री ने सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियां का आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल में जीतना व हारना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेल में प्रतिभाग करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने अखण्ड भारत फौज के कैडेटर्स एवं जिमनास्ट खिलाड़ियां को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बहुत ही कम समय में इतना भब्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने के लिए मा0 सांसद जी को बधाई दी। उन्हांने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने खिलाड़ियों को कोविड-19 आपदा के समय भी देश एवं विदेश में प्रशिक्षण के साथ सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया एवं उनका उत्साहवर्धन व मनोबल बढ़ाया, जिसके परिणाम स्वरूप खिलाड़ियां ने ओलम्पिक एवं पैरा-ओलम्पिक में अब तक का सर्वाधित मेडॅल दिलाया। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कौशाम्बी के खेल प्रतिभाआें को आगे बढ़ाने एवं कौशाम्बी में खेल की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खेलो इण्डिया सेन्टर, जिमनास्ट की घोषणा के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इण्डोर स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर ने अपने सम्बोधन में सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के आयोजन की प्रेरणा प्रदान के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय के इस आयोजन में 10 हजार से अधिक खिलाड़ियां ने प्रतिभाग किया। उन्होंने खेल को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया एवं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, मा0 विधायकगण श्री लाल बहादुर, श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं श्री संजय कुमार गुप्ता ने भी सम्बाधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, मुख्य विकास आधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी एवं जिला क्रीडा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। संसदीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बॉलीवाल की पुरूष स्पर्धा में प्रथम स्थान पर चायल, द्वितीय स्थान पर कुण्डा एंव तृतीय स्थान पर मूरतगंज रहा। इसी प्रकार बॉलीवाल की महिला स्पर्धा में प्रथम-मंझनपुर, द्वितीय-कालाकांकर एवं तृतीय-नेवादा रहा। कबड्डी की पुरूष स्पर्धा में प्रथम-कौशाम्बी, द्वितीय-मंझनपुर एंव तृतीय-कड़ा रहा। कबड्डी की महिला स्पर्धा में प्रथम मंझनपुर, द्वितीय नेवादा एंव तृतीय चायल रहा। क्रिकेट के पुरूष स्पर्धा में प्रथम-मूरतगंज, द्वितीय-मंझनपुर एवं तृतीय-सरसवां तथा क्रिकेट के महिला स्पर्धा में प्रथम-चायल, द्वितीय-सरसंवा एवं तृतीय-नेवादा रहा।