Rashtra Darpan News

भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने लिखवाई पत्रकार के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट

चायल कौशांबी

पत्रकार अमरनाथ झा ने विधायक संजय गुप्ता की करतूत उजागर करने का प्रयास किया और विधायक द्वारा सरकारी जमीन के कब्जे और हरिजन गरीबों की जमीन को कबजियाने एवं 5 साल में लखपति से अरबपति बनने की खबर चलाई तो विधायक संजय गुप्ता ने पत्रकार द्वारा जानलेवा हमले की फर्जी रिपोर्ट लिखवा दी यदि पत्रकारों पर ऐसे ही बिना जांच के रिपोर्ट दर्ज होती रही तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जर्जर होकर नष्ट हो जाएगा कौशांबी के पत्रकारों मैं इस विषय को लेकर काफी रोष है आखिर पत्रकारों के भी अपने कुछ अधिकार हैं जिनका हनन कौशांबी में गत वर्षों से काफी हो रहा है

rashtradarpan
Author: rashtradarpan