Rashtra Darpan News

कौशाम्बी डॉ रिजवी कॉलेज में लॉ के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन

डॉ रिज़वी कालेज आफ लॉ में फ्रेसर पार्टी में डांस संगीत शायरी आदि का उत्साह वर्धन तरीके से हुआ आयोजनमिस्टर फ्रेशर योगेंद्र यादव और मिस फ्रेसर बनी सोनम

कौशाम्बी डॉ रिजवी कॉलेज में लॉ के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर धूम मचाई गई है 2021 मिस्टर फ्रेशर योगेंद्र यादव और मिस फ्रेशर 2021 सोनम चुनी गई है इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक करार हुसैन ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर अधिवक्ता बने आगे और तरक्की करें यही उनकी सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं हैं इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक करार हुसैन ने कहा कि लॉ समाज निर्माण का आधार होता है और छात्र-छात्राएं लॉ शिक्षा में सम्मिलित हुए हैं वह लॉ की पढ़ाई पूरी कर समाज का मजबूत निर्माण करें उन्होंने कहा कि लॉ की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं

मंगलवार को डॉ रिज़वी कालेज आफ लॉ करारी में फ्रेसर पार्टी का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों ने भी प्रतिभाग कर छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई किया है कार्यक्रम का संचालन डॉ रिज़वी कालेज ऑफ लॉ के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक मुख्य अतिथि करार हुसैन ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया जिसके बाद कार्यक्रम में डांस संगीत शायरी आदि का बहुत ही उत्साह वर्धन तरीके से आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई है कार्यक्रम में प्रधानाचार्य समीम अहमद,उप प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश राय, दीपक चतुर्वेदी,हसीन अंसारी, संजय मिश्रा,एजाज अहमद, आलोक राय,सुनील मौर्या,प्रीति, फातिमा,कलीम अंसारी,सूरज पांडेय,तान्या,मल्लिका केशरवानी, उपासना उपाध्याय, वर्तिका,सूफिया, सोनम बनो,जया भट्ट,बृजेश,योगेंद्र यादव,प्रदुमन मिश्रा,पार्थ मिश्रा,अजय पाल, राहुल,नरेंद्र,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

उज्ज्वल केशरवानी पत्रकार मंझनपुर जनपद कौशाम्बी
8433314212

rashtradarpan
Author: rashtradarpan