कौशाम्बी-
मंझनपुर ब्लॉक में भाजपा सरकार की आई योजनाओं की बुकलेट को ब्लॉक के कर्मचारियों ने ठंड के चलते बुकलेट को आग के हवाले कर दिया।जिससे ग्रामीणों तक पहुंचने वाली भाजपा सरकार की योजनाओं में पानी फिर गया मंझनपुर ब्लॉक के अधिकारियों ने इन दिनों भाजपा सरकार के कार्यों से नाखुश होते हुए उनके सपने पर पानी फेरते हुए सरकार के बजट से बनी बुकलेट को ना देखना पसंद किया और उस को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं आग के हवाले करते हुए भाजपा सरकार की अनदेखी किया। जहां भाजपा एक और विकास के मुद्दों पर कार्य कर रही है वहीं भाजपा सरकार के ही कर्मचारी उनकी रणनीतियों में पानी फेर रहे इतना ही नहीं विकास के नाम पर आए सरकार के धन को ग्रामीण जनता कितना पहुंचा कर ग्रामीणों तक न पहुंचाकर उनके सपनों को भाजपा सरकार में अधूरा किया जा रहा है।ब्लॉक सदर परिसर में जलाए गए दस्तावेज, चर्चाएं
ब्लॉक सदर परिसर में सरकार की बुकलेट को जलाने का मामला सामने आया है। सरकारी बुकलेट को जलाने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों ब्लॉक में सरकार की बुकलेट आई थी से जलाकर राख कर दिया गया है। आखिर इन बुकलेट को किन के आदेश पर जलाया गया और दस्तावेज क्यों जलाए गए यह अभी सवाल ही बना हुआ है। उच्चाधिकारियों को दस्तावेजों को जलाने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
