Rashtra Darpan News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जाए

कौशाम्बी

जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ अब तक की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि सभी कार्मिकों को कोविड-19 के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को आवश्यकता के अनुरूप वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जाए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कम से कम एक एवं जिन मतदान केन्द्रों पर बूथ की संख्या 05 या 06 हैं, उन केन्द्रों पर 02 व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चत की जाए तथा सभी बूथों पर आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए उन्होंने सम्वेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटो को ई0वी0एम0 के सम्बन्ध में और बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बेवकास्टिंग एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा की व्यवस्था प्रेक्षक व्यवस्था निर्वाचन व्यय लेखा वीडियोग्राफी व्यवस्था स्वीप, बैलट पेपर व्यवस्था पोस्टर बैलट पेपर व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था आदि की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय उप जिलाधिकारी गण प्रखर उत्तम विनय कुमार गुप्ता एंव राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan