Rashtra Darpan News

सुरों की मलिका कही जाने वाली लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा


एक युग का हुआ अंत कभी ना पूरी होने वाली क्षति
ताउम्र अपनी सुरीली आवाज से संगीत की दुनिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर अब नहीं रहीं. उनका आज 6 फरवरी2022 को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के गाने किसी के भी दिल के तारों को झनकारने के लिए काफी थे बचपन से लेकर 92 वर्ष तक की जिंदगी में उन्‍होंने हजारों गाने गाए, पूरी दुनिया में उनकी आवाज के कायल हैं लोग। उन्होने पूरे विश्व में अपने प्रशंसक बनाए ।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan