कौशाम्बी
पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 लखनऊ द्वारा बढते साइबर सार्वजनिक स्थानों में साइबर अपराध से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री हेमराज मीणा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री समर बहादुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.03.2022 दिन बुधवार को जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान जनपद कौशाम्बी में साइबर जागरुकता दिवस में साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर अपराध जैसे एटीएम कार्ड स्कीमिंग,यूपीआई फ्राँड,फेसबुक फ्राँड,कौन बनेगा करोडपति,केवाईसी फ्राँड व अन्य विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से सम्बन्धित अपराध के बारे में बताया व जागरूक किया गया जिससे आमजनमानस साइबर फ्राँड से बच सके । जिसमें डाइट कालेज के प्राचार्य श्री अनिल कुमार, डॉक्टर संदीप कुमार तिवारी, डॉक्टर नरेंद्र कुमार व अन्य शिक्षकगण
काँलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे । जिसमें काँलेज के विद्यार्थियों द्वारा पूँछे गये साइबर अपराध से सम्बन्धित सवालों का जबाब दिया गया । उक्त प्रशिक्षण व जागरुकता से सभी के लिये भावी भविष्य में हितकर व लाभदायक होगा ।