Rashtra Darpan News

कौशांबी में धड़ल्ले से बिक रहे बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा

सिराथू कौशांबी

ई-रिक्शा डीलरों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के ही ई रिक्शा क्रेताओं को हस्तगत कर दिया जाता है जिससे सिराथू में बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ियों की बाढ़ सी आ गई है जो की नियमों का उल्लंघन तो है ही साथ ही परिवहन विभाग को भारी चूना लगाना भी है इस ओर एआरटीओ कौशांबी का ध्यान आकृष्ट कराना है की विभाग के रिवेन्यू को ध्यान में रखते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में ई-रिक्शा चालकों से धन दोहन का जरिया ना बनाया जाए क्योंकि इससे भारी राजस्व की हानि तो हो ही रही है करप्शन का जरिया भी बन रहा है अतः समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में चौराहे चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों से वसूली होती रहेगी व किसी भी प्रकार की ईरिक्शा द्वारा घटित घटनाओं का सुगमता से अनावरण नहीं हो सकेगा

rashtradarpan
Author: rashtradarpan