कौशाम्बी
ब्राह्मण समाज के प्रदेश प्रभारी की अगुवाई में मिला प्रतिनिधिमंडल
कौशाम्बी। कन्या भोज के दौरान दबंगों ने घर के अंदर घुस कर मारपीट किया जिसके चलते घटनास्थल पर कोहराम मच गया मामले में पुलिस ने भी दबंगों का साथ दिया तो जिले में इस बात को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश फैल गया। सोमवार को ब्राह्मण समाज के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया। मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी मंझनपुर जांच सौंप दी है।
पीड़ित रविकांत की पत्नी आराधना मिश्रा ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे जब वह अपने घर में कन्या भोज करा रही थी। तभी गांव के ही दबंग अपने 7-8 साथियों के साथ उनके घर में घुस आया। और मारपीट करने लगा इस दौरान दबंगों ने छोटी-छोटी बच्चियों को भी नहीं छोड़ा और मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में जब पीड़ितों ने सदर कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत किया तो पुलिस ने उल्टे पीड़ितों को ही डांट कर भगा दिया। जिसके चलते सोमवार को ब्राह्मण समाज के प्रदेश प्रभारी सोम प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में अपर पुलिस अधीक्षक पूरे मामले की मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए कौशांबी सदर कोतवाली पुलिस मुख्यालय में किया और मामले में तत्काल कार्रवाई की आदेश जारी किए।