Rashtra Darpan News

दलित महिला के साथ दुराचार शिकायत पुलिस अधीक्षक से

कौशाम्बी

मामला करारी थाना क्षेत्र के एक गांव का, समुदाय विशेष के बताएं जा रहे हैं आरोपी

कौशाम्बी। पेंशन बनवाने के बहाने बुलाकर एक दलित विधवा के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है, पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला करारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

मामले में शिकायती पत्र देते हुए पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि रक्सौली गांव के ही इश्तियाक, जावेद, व गांव का सोमनाथ उसे पेंशन वह आने के बाद बनवाने के बहाने मंझनपुर ले गए थे। जहां रास्ते में उसके साथ उन्होंने दुराचार किया। पीड़िता ने बताया कि इस मामले की शिकायत उसने करारी थाना पुलिस ने दिया था। लेकिन मामले में कोई भी मुकदमा नहीं पंजीकृत किया गया। पीड़िता ने पुलिस से मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan