एटीएम से बेधड़क ट्रांजैक्शन करने का समय अब जा चुका है।अगर अब आपने किसी भी ATM में तय लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए तो आपको फाइन भी देना पड़ता है।सिर्फ फाइन ही नहीं, इस पर GST भी अलग से भरना पड़ता है।भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल एक सर्कुलर में कहा कि मंथली फ्री ट्रांजैक्शन से ज्यादा पैसा निकलने पर 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की फीस लगेगी। आइये जानते हैं विस्तार से-
RBI के नियमों के मुताबिक देश के 6 शहरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता उन शहरों में शामिल हैं, जहां आप दूसरे बैंक के ATM को सिर्फ 3 बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इन 6 शहरों को छोड़कर देश के बाकी जगहों पर आप दूसरे बैंक के ATM से एक महीने में मैक्सिमम 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक : अगर आप SBI के ग्राहक हैं और दूसरे बैंक केATM से ट्रांजैक्शन की तय लिमिट पूरी कर चुके हैं तो इसके बाद आपको हर ट्रांजैक्शन 20 रुपये भरने ही होंगें।इसके साथ ही आपको इस पर GST भी देना होगा। इसके अलावा अगर आप एसबीआई के ATM की लिमिट पूरी कर लेते हैं तो इसके बाद आपको हर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये और GST देना होगा।
एचडीएफसी बैंक : अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन की तय लिमिट पूरी कर चुके हैं तो इसके बाद आपको हर ट्रांजैक्शन के रूप में 21 रुपये और GST भी चुकाना होगा. इसके अलावा अगर आप HDFC बैंक के एटीएम की लिमिट पूरी करने के बाद भी आपको 21 रुपये और GST देना होगा। बता दें कि HDFC बैंक के ग्राहक अपने बैंक के ATM से एक महीने में 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक : अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं और दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन की तय लिमिट पूरी कर चुके हैं तो इसके बाद आपको हर ट्रांजैक्शन पर कुल 21 रुपये के साथ GST भी चुकाना होगा. और अगर आप ICICI बैंक के ATM से लिमिट पूरी कर लेते हैं तो आपको उसके बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए 21 रुपये और GST देना होगा।बता दें कि ICICI बैंक के ग्राहक अपने बैंक के ATM से एक महीने में 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
Er. Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370
