Rashtra Darpan News

रामपुर में आजम खान के ऊपर एक और केस दर्ज


  • उत्तर प्रदेश के रामपुर में सपा नेता आजम खान समेत कई नामजद आरोपियों के खिलाफ गवाहों को धमकाने का केस दर्ज हुआ है। केस दो अलग अलग थानों में दर्ज कराया गया है।बताया गया कि आजम खान समेत कई अन्य नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना गंज और शहर कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है। आजम खान पर दर्ज मुकदमों को लेकर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने रामपुर के एसपी अशोक कुमार से मुलाकात की। अब्दुल्ला ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
    अब्दुल्ला आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तीन साल पहले एक तमाशा चला था और रामपुर में भैंस चोरी, मुर्गी चोरी, बकरी चोरी के तमाम मुकदमे आजम खान साहब और मेरे परिवार पर दर्ज किए गए थे।उन सभी का ट्रायल रामपुर में चल रहा है। लेकिन अब अचानक खबर आ रही है कि भैंस और बकरी चोरी के एक वादी, उन्होंने यह एफआईआर दर्ज कराई है कि आजम खान साहब चार पांच लोग आए और उन्हें धमकी दी।जो आदमी अभी दस पन्द्रह दिन मेदांता हॉस्पिटल में रहकर आये हों, अभी भी जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हों, वो भला किसी को क्या धमकी देंगे? क्या यह मुमकिन है?
    समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से ट्वीट कर आजम खान का बचाव किया गया है। लंबे समय बाद आजम खान के खिलाफ पार्टी आरोप लगने के बाद उनके पक्ष में खड़ी दिख रही है। आजम खान की पार्टी से लगातार शिकायत रही है कि उनके खिलाफ आरोप लगने के बाद पार्टी की ओर से समर्थन नहीं मिलता है। पार्टी की ओर कहा गया है कि आजम खान जब से जेल से छूटकर आए हैं, उस समय से लगातार अस्वस्थ चल रहे हैं। वे अधिकतर समय अस्पताल में रहे हैं। गवाहों के धमकाने के आरोप निराधार हैं। उन पर एक बार फिर जो मुकदमा दर्ज किया गया है, वह भी सत्ता प्रायोजित है। पार्टी ने इसे शर्मनाक बताया है। सपा की ओर से मांग की गई है कि सरकार इस मुकदमे को वापस ले। मामले में न्याय हो।

Er. Manjul Tiwari सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज
सम्पर्क सूत्र- 7007829370

rashtradarpan
Author: rashtradarpan