बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने की पूजा अर्चना पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद के आजाद नगर में मंदिर को आसपास मांस की दुकान लगाएं जाने और हरे रंग से पोते जाने के चलते आक्रोशित हिंदू जागरण मंच मंदिर में पूजा करने का आवाहन किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को मंदिर में विधिवत पूजा पाठ पंडित शिव सागर मिश्रा ने किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संगठन की प्रांत सह संयोजक रचना सिंह मौजूद रहीं। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए हिंदूवादी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कहा कि किसी भी दशा में हमारे धर्म के प्रतीक चिन्ह पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भगवान के जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना किया। मंदिर में पूजा के जाने से सभी भक्तों का खुश नजर आए। आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर लगभग 300 साल पुराना है लेकिन यहां पर आसपास मुस्लिम बस्ती होने के चलते इसका देखरेख नहीं हो पा रहा है और जमीनों पर अतिक्रमण हो गया है संगठन ने प्रशासनिक अधिकारियों से मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को उठाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश पाण्डेय, चक्रेश मिश्रा, संजय जयसवाल, अशीष बच्चा सत्येंद्र हेला, रूपेन्द्र शर्मा, यदुनंदन सिंह, प्रशांत, यशवंत यादव, प्रमोद रैदास, सुरेन्द्र मिश्रा, अंगद सिंह, शेखर पांडे, तिलक सिंह, विनय पाण्डेय, नितिन, आनंद कुमार सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।
