Rashtra Darpan News

निराश्रित गोवंश की समस्या को दूर करने के प्रयास तेज

लखनऊ…

निराश्रित गोवंश की समस्या को खत्म करने की तैयारी.

7 महीने के लक्ष्य के साथ समस्या खत्म करने की तैयारी.

प्रदेश के हर ब्लॉक पर बनेगा वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र.

संरक्षण केंद्र पर 3000 गोवंश को रखने की होगी व्यवस्था.

CM के निर्देश पर जमीन चिन्हित करने में जुटे अधिकारी.

सभी डीएम, सीडीओ और CMO जमीन चिन्हित करने में जुटे.

45 ब्लाकों में चिन्हित की गई गौ संरक्षण केंद्र के लिए जमीन.

राज्य वित्त आयोग की रकम का 15% न्याय पंचायत के जरिए होगा खर्च.

पोर्टल ऐप के जरिए गो आश्रय स्थलों की होगी निगरानी.

लखनऊ के बापू भवन और पशु निदेशालय के अफसर कर रहे ट्रायल.

मार्च 2023 तक पशुधन विभाग ने सीएम से मांगा समय.

rashtradarpan
Author: rashtradarpan