पार्टी कार्यलय में आयोजित हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
मोदी शासन के बीस साल पर आयोजित हुआ सेमिनार
कौशाम्बी। यह हमारा सब का सौभाग्य है कि आज देश में यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी के शासन को देखने का मौका हमें मिल रहा है। जब उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर अपने राजनीतिक प्रशासक के रूप में जीवन की शुरुआत किया था तब से ही उन्होंने जनता के सुखों के लिए विभिन्न दिशाओं में काम किया। उसी का नतीजा है कि आज प्रधानमंत्री के रूप में वह देश को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का काम कर रहे हैं जिसका डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है। उक्त बातें सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कही अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार पाण्डेय रहे।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहां की मोदी जी ने कठिन श्रम करके आज यह मुकाम हासिल किया है वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए उदाहरण है। कि कैसे उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए समाज जमीनी स्तर पर महसूस किया और उस अनुभव को एक राजनेता बनकर कैसे उन्होंने क्रियान्वित किया जिसका लाभ आज देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। इस मौके बोलते हुए जिला अध्यक्ष अनिता त्रिपाठी ने कहा कि शासन के 20 वर्ष जो कि उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा करके देश को मजबूत करने का काम किया है उसे जन-जन तक पहुंचाया जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से धर्मराज मोर्या, रमेश पासी, पुष्पा जी, नारायण मिश्रा, अजय त्रिपाठी, तारा वर्मा, अरविंद द्विवेदी, दिनेश पांडे, रमेश, कविता केसरवानी, बनवारी लाल पांडे, कृष्ण कुमार, चक्रेश मिश्रा, संजय जयसवाल, शीलू पाण्डेय, सुधीर मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
