दुनिया में अनेकों अनोखी व भयावह घटनाएं होती हैं लेकिन ये घटना दर्शाती है कि इंसान की मौत ऐसी घटना से भी हो सकती है जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता
विश्व इतिहास में इस तरह की ये पहली दुर्घटना होगी।
एक यात्री नीलांचल एक्सप्रेस (12876) से जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। पास के रेलवे ट्रैक पर एक लोहे की रॉड पड़ी थी, जिसको सबल कहते हैं। अचानक पास वाले ट्रैक से एक दूसरी गाड़ी तेजी से आती है और लोहे की रॉड गाड़ी से टकरा कर जनरल कोच की विंडो के दोनों शीशे पार करके यात्री की गर्दन के पार निकल जाती है। यात्री को हिलने का मौका भी नही है। आन स्पॉट डेथ।
सारे सेफ्टी नियम धरे धराये रह गए।रेलवे सहित सभी के लिए यह घटना दुःखद के साथ साथ शॉकिंग भी है
दिनांक 02.12.2022 की ये घटना है।
इन्हे भी जरूर देखे
अंतर्जनपदीय तस्कर 80 किलो गांजा के साथ कौशाम्बी में गिरफ्तार
April 26, 2022
No Comments
राम और रामायण का विरोध करने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कौशाम्बी में हुआ जमकर विरोध
February 4, 2024
No Comments