Rashtra Darpan News

बालू पट्टा धारकों पर 6 करोड़ का बकाया,आर सी जारी

कौशांबी।

तीन बालू पट्टेधारकों पर 6 करोड़ रुपये का बकाया ना जमा किए जाने के बाद खनन विभाग ने वसूली के लिए डीएम को पत्र लिखा जिलाधिकारी ने बालू के तीनों पट्टा धारकों के विरुद्ध चाय करने के लिए तहसील को आरसी जारी कर दी है जिससे बालू पट्टा धारकों में हड़कंप मचा है विभागीय सूत्रों के अनुसार बालू पट्टा धारक पंकज कुमार पर 1.18 करोड़ का बकाया है और बालू पट्टा धारक संजय कुमार पर 2.42 करोड़ का बकाया का बकाया है बालू पट्टा धारक मानसी रस्तोगी पर भी 2.43 करोड़ का बकाया बताया जाता है यमुना नदी से बालू पट्टा धारकों है बालू का खनन तो कर लिया लेकिन खनन विभाग का टैक्स जमा नहीं किया जिससे बकाया होने के बाद बालू पट्टा धारकों से बकाया वसूली करने के लिए आरसी जारी की गई है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan