Rashtra Darpan News

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ दो भाईयों का नाम – धाता /फतेहपुर


इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ दो भाईयों का नाम अब नजर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स पर
धाता/फतेहपुर:-विष्णु गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता,कृष्णा गुप्ता पुत्र शंकरलाल गुप्ता ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया अपना नाम दर्ज।वर्चुअल क्वान्टम स्पीड रीडिंग के तहत प्रष्ठों को देखे बिना किताबें पढ़ना,पौधों से बात करना,साइकिल चलाना जिसमें दोनों भाइयों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan