करो सुरक्षित जल तभी होगा सुरक्षित कल-रणविजय निषाद –
विश्व जल दिवस के अवसर पे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कड़ा में आयोजित हुई गोष्ठी–
जल बचाओ जीवन बचाओ के प्रणेता रणविजय निषाद ने गोष्टी के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं को जल और उसके संचय का महत्व बताया –
शिक्षक रणविजय निषाद द्वारा विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया –
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता रणविजय निषाद ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ मन लगा के पढ़ने व कुछ बनकर दिखाने के प्रति जागरूक किया-
गोष्ठी के दौरान शिक्षक व लेखक आनंद नारायण पाठक,बीजेपी नेता, कमलेश निषाद,प्रशांत केशरी,प्रधानसंघ अध्यक्ष अनिल शर्मा समेत विद्यालय स्टॉफ व छात्राएं मौजूद रहीं
