Rashtra Darpan News

अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी-

पंजाब – दीप सिद्धू की आकस्मिक मृत्यु के बाद, वारिस पंजाब डे द्वारा 4 मार्च 2022 को अमृतपाल सिंह को संगठन का नेता घोषित करते हुए एक पत्र प्रकाशित किया गया था।वारिस पंजाब डे का चीफ और खालिस्तान का समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने गुरुद्वारा के ग्रंथी की शिकायत पर अमृतपाल के खिलाफ ये केस दर्ज किया।मामले को लेकर ग्रंथी की पत्नी का बयान भी दर्ज हुआ है।शिकायत में कहा गया है कि ग्रंथी के बेटे के कपड़े पहनकर अमृतपाल सिंह फ़रार हुआ है। वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने फरारी के छठे दिन भी अधिकारियों को चकमा देना जारी रखा हुआ है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को उस मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया जिसे वह कथित तौर पर भागने के लिए इस्तेमाल करता था। अमृतपाल सिंह के संगठन को मिली बड़ी रकम के बारे में पुलिस ने उसकी एनआरआई पत्नी किरणदीप कौर और मां से अमृतसर स्थित पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा जाकर पूछताछ की। किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह ने फरवरी में शादी की थी। किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है। शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। दोनों की शादी दिवंगत गायक-अभिनेता दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनाए जाने के कुछ महीने बाद हुई थी। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की शादी उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी।अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था और बताया था कि शादी के बाद उनकी पत्नी यहीं गांव में रहेंगी। अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 18 मार्च को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के संगठन वारिस पंजाब दे जुड़े 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के आईएसआई से करीबी संबंध हैं। जिसके चलते इस मामले में अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan