Rashtra Darpan News

हाईटेंशन विद्युत करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, कासगंज का निवासी मजदूर कौशांबी में कर रहा था कार्य।

कासगंज जनपद का मजदूर बोरिंग मशीन में करता था काम

विद्युत अधिकारियों की लापरवाही से मजदूर की मौत के बाद क्या विद्युत अधिकारियों की हो पाएगी गिरफ्तारी

कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सोनाली के पास हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने से बोरिंग मशीन के एक मजदूर की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई है मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक मजदूर जनपद कासगंज का रहने वाला बताया जाता है मजदूर के परिजनों को पुलिस ने फोन के जरिए सूचना दे दी है मजदूर की मौत के बाद विद्युत अधिकारियों की बड़ी लापरवाही फिर एक बार उजागर हुई है

जानकारी के मुताबिक कासगंज जनपद के नगला सहजन गांव निवासी महिपाल उम्र 22 वर्ष पुत्र अनार सिंह बोरिंग मशीन के ठेकेदार के साथ मजदूरी का काम करता है गुरुवार को ठेकेदार ट्रक में लगी बोरिंग मशीन को लेकर सोनौली गांव बोरिंग करने जा रहा था बीच रास्ते में नीचे झूल रही हाईटेंशन तार में ट्रक में लगी बोरिंग मशीन छू जाने के बाद मजदूर उसे देखने के लिए नीचे उतरा था लेकिन जैसे ही मजदूर ने जमीन पर पैर रखा अर्थिंग मिल जाने से मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया उसके पूरे शरीर में विधुत करंट दौड़ गया हाईटेंशन तार में मजदूर के छू जाने के बाद मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी गई आनन-फानन में बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने झुलसे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई है मामले की सूचना मृतक मजदूर के परिजनों को फोन के जरिए दे दी गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन हाईटेंशन तार में बोरिंग मशीन छू जाने के बाद एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है आखिर इतने नीचे झूलती हाईटेंशन विद्युत तार को विभागीय अधिकारियों ने क्यों नीचे छोड़ा था उसे खींचकर विद्युत अधिकारियों ने ऊपर क्यों नहीं किया था विद्युत अधिकारियों ने यदि समय रहते हाईटेंशन विद्युत तार को खींचकर ऊपर कर दिया होता तो बोरिंग मजदूर की दर्दनाक मौत ना होती लेकिन क्या विद्युत अधिकारियों की इस घोर लापरवाही पर मामले में मुकदमा दर्ज करा कर थाना पुलिस विद्युत अधिकारियों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेजेगी।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan