Rashtra Darpan News

उमेश पाल हत्याकांड़- अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश यूपी पुलिस द्वारा जारी-

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी के शामिल होने के मजबूत साक्ष्य मिले हैं। अतीक गिरोह के पांच आरोपियों को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड की हर साजिश में अतीक की पत्नी शाइस्ता शामिल थी। वह वीडियो कॉल पर होने वाली मीटिंग्स में भी हिस्सा लेती थी।              उमेश पाल हत्या कांड की सूत्र धार बनी माफ़िया अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन के खिलाफ जल्द ही लुक आउट नोटिस पुलिस जारी करेगी। पुलिस शाईस्ता परवीन के पासपोर्ट का पता लगा रही है पुलिस को पूरी असंका है की ये लेडी डॉन विदेश भाग सकती है, क्योंकि अतीक के कई गुर्गों का विदेशों में बिजनेश भी है। उमेश पाल और दो गनर की हत्या के बाद माफ़िया अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था तब से शाईस्ता फरार है। पुलिस ने शाईस्ता परवीन पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया है और अब पुलिस जल्द ही इनाम की राशि बड़ा कर 50 हज़ार करेगी। शाईस्ता परवीन की बात करें तो शाईस्ता पर कुल 3 मुकदमें दर्ज हैं और ये मुकदमें गलत पते पर असलहा लेने का है । शाईस्ता के नाम पर एक पिस्टल, एक राईफल और एक DBBL गन है। 2009 में शाईस्ता के सभी असलहों के लाईसेंस कैंसिल कर दिए गए थे और उन्हें  गन हाउस में जमा करा दिया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में शाईस्ता का नाम सामने आया है, आरोप ये भी है कि शूटरों ने उमेश और दो गनर की हत्या के बाद चकिया वाले घर मे शाईस्ता से मुलाकात की थी। शाईस्ता ने सभी शूटरों को पैसा दिया था। वहीं माफिया अतीक के ड्राइवर और मुंशी समेत पांच को जेल भेज दिया गया है। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने जेल भेजने का निर्देश दिया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचों को नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया। माफिया अतीक के ड्राइवर कैश और मुंशी राकेश लाला समेत पांच को मंगलवार को किया गिरफ्तार गया था। अतीक के करबला स्थित दफ़्तर से 74 लाख से ज्यादा की नगदी और दस असलहे भी बरामद हुए थे। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में सोमवार को यमुनापार और गंगापार के कई इलाकों में छापेमारी की गई थी। गंगापार के मऊआइमा, नवाबगंज और फूलपुर के कई घरों में दबिश दी गई थी। दूसरी ओर यमुनापार के नैनी और मेजा इलाकों में दबिश दी गई थी। परन्तु शाइस्ता परवीन के विषय में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हांथ नही लगा है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan