*मीटिंग और आयोजन के नाम पर पीड़ित किसानों की सुध लेने की अधिकारियों को नहीं मिली फुर्सत*
*नारा कौशाम्बी* सिराथू तहसील के ग्रामसभा नारा में बुधवार की दोपहर अचानक किसानों के खेतों में आग लग गयी देखते-देखते तेज लपटों के साथ किसानों के खेत की फसलें जलने लगी चारों ओर हाहाकार मच गया आग की विकरालता बढ़ती जा रही थी सूचना देने के बाद भी अग्निशमन दल के यंत्र मौके पर नहीं पहुंच सके ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाना शुरू किया कई घंटे बीत गए लेकिन जिले का कोई अधिकारी भी किसानों की मदद के लिए घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका तमाम अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ बता रहे थे जिससे अधिकारियों तक सूचनाएं नहीं पहुंच सकी और तमाम अधिकारियों के मोबाइल उनके कर्मचारी लिए घूम रहे थे और साहब को मीटिंग में बता कर बात करने से इंकार कर रहे थे इससे अग्निकांड की घटना की जानकारी अधिकारियों तक भी नहीं पहुंच सकी अधिकारी पूरे दिन मीटिंग में व्यस्त रहें एक तरफ किसानों के खेत की फसल जलती रही जिससे दर्जनों किसानों को भूखे मरने की नौबत आ गई है लेकिन देर रात तक किसानों का हाल लेने अधिकारी उनके घर नहीं पहुंच सके हैं लंबी चौड़ी डींग हांकने वाले जनप्रतिनिधि भी किसानों की इस पीड़ा का दुख दर्द बांटने उनके घर नहीं पहुंचे हैं जिससे किसानों के चेहरे पर जहां मायूसी छाई हुई है वहीं किसानों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश भी व्याप्त है बताया जाता है कि इस अग्निकांड की घटना में लगभग 40 बीघे खेत की फसलें जलकर खाक हो गई हैं इस अग्निकांड की घटना में हुए नुकसान का अनुमान 30 लाख रुपए लगाया जाता है किसानों के खेत में आग कैसे लगी यार रहस्य बरकरार रह गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पुलिस पहुंची है आग बुझने के बाद अग्निशमन दल गांव पहुंचा है और औपचारिकता निभाने के लिए बुझी आग पर पानी डालकर वापस लौट आया है
बताया जाता है कि ग्रामसभा नारा के मजरा गभीया पर निवासी राजकुमार रामप्रसाद रामनाथ गया प्रसाद भगवानदीन आदि लोगों की फसल इस विकराल अग्निकांड की घटना में जलकर खाक हो गयी इसी प्रकार मानपुर गौरा गांव के किसान रामलाल रामबली छेदीलाल महेश प्रसाद बच्ची लाल मोतीलाल सहित कई लोगों की फसल भी इस अग्निकांड की घटना में जलकर नष्ट हो गई है इसी प्रकार जुवरा निवासी गया प्रसाद प्रताप सिंह लवलेश कुमार रामबली आदि लोगों की फसल जलकर राख हो गई मौके पर सूचना मिलते ही पहुंचे हल्का लेखपाल अनुज सिंह ने आश्वासन दिलाया कि जितना भी जिसका नुकसान हुआ है उतना ही सब लोगों को रिपोर्ट बनाकर भेज दी जाएगी शासन से मुआवजा दिलाया जाएगा कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे सिराथू तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहां है कि जितना भी नुकसान हुआ है सबको मैं अपने निष्ठा व ईमानदारी के साथ सब को मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा मौके पर दमकल कर्मी भी पहुंचे और नारा पुलिस की साथ में रही आग तकरीबन 12:00 बजे के पास लगी है दमकल कर्मियों के पहुंचने के पहले ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगो ने आग बुझाने में मदद किया है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार*
इन्हे भी जरूर देखे
ब्रेकिंग कौशांबी
कौशांबी सर्विलांस पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
November 2, 2021
No Comments
आज धनतेरस पर देश में होगा 50,000 करोड़ का कारोबार
November 10, 2023
No Comments