Rashtra Darpan News

मध्य प्रदेश: इंदौर के मंदिर की बावड़ी गिरने से अब तक कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोगों को बचाया गया है: इंदौर पुलिस अधिकारी-

*इंदौर में हादसा,PM मोदी ने CM शिवराज से की बात-*

*बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत धंसी, छत धंसने से कई श्रद्धालु घायल,PM मोदी ने जताया दुःख,CM शिवराज से बात कर घटना की जानकारी ली !!*
*मध्यप्रदेश इंदौर में मंदिर में बावड़ी की छत धंसी रामनवमी पर हवन कर रहे 25 से 30 लोगो के बावड़ी में गिरने का अंदेशा 40 फीट नीचे गिरे, 18 को निकाला गया,,,*

*इंदौर हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान*

*मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी*

*घायलों को 50 हजार की मुआवजा और इलाज भी सरकार कराएगी*

*पूरे मामले की जांच के भी निर्देश दिए हैं।*

*मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बेलेश्वर मंदिर में हुए हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है*

rashtradarpan
Author: rashtradarpan