Rashtra Darpan News

कौशाम्बी महोत्सव कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के संभावित दौरे को लेकर एडीजी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

*कौशाम्बी* – जिले में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कौशाम्बी महोत्सव कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के संभावित आगमन को लेकर रविवार को एडीजी प्रयागराज जोन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम, एसपी और अन्य अधिकारीगण भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

कौशांबी जिले के सिराथू तहसील अंतर्गत कड़ा धाम के फशाहिया मैदान में इस बार कौशांबी महोत्सव 3 दिन मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री अमित शाह के 7 अप्रैल को पहुंचने की उम्मीद है। संभावित दौरे को देखते हुए एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ कौशांबी के जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और अन्य अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे। एडीजी ने सुरक्षा के लिहाज से कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। इसके अलावा उन्होंने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया है।

आपको बता दें कि 4 अप्रैल 1997 को प्रयागराज से कट कर कौशांबी ज़िला बनाया गया था। कौशांबी महोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह के भारत के जाने माने एवं मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के द्वारा 3 दिन राम कथा भी सुनाई जाएगी।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan