महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। महाविकास अघाड़ी की औरंगाबाद रैली में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर न्यायपालिका को नियंत्रित करने के आरोप लगाए हैं। हाल ही में गुजरात उच्च न्यायालय ने पीएम मोदी की डिग्री पूछने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ठाकरे ने कहा, ‘कई डिग्री वाले युवा हैं, लेकिन उनके पास जॉब नहीं हैं…। जब पीएम की डिग्री पर पूछा गया, तो 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।महाविकास अघाड़ी की बैठक छत्रपति संभाजीनगर में हुई। जिसमें बार उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उद्धव ठाकरे ने कॉलेज डिग्री विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इससे एक दिन पहले गुजरात हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पीएम मोदी की डिग्रियों का ब्योरा मांगने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर के ‘अखंड भारत’ के सपने को पूरा करने की चुनौती दी। छत्रपति संभाजी नगर (पुराना नाम औरंगाबाद) में साम्प्रदायिक हिंसा के कुछ दिन बाद महा विकास आघाड़ी की पहली रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने ‘सावरकर गौरव यात्रा’ को लेकर भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि पवित्र भगवा (ध्वज) उनके हाथों में अच्छा नहीं लगता।
*ईं0 मंजुल तिवारी सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज* *सम्पर्क सूत्र- 7007829370*
