*कौशांबी।* -थानेदार और चौकी इंचार्ज को अतीक अहमद के बहनोई को बचाने के चक्कर में अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गयी है पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है माफिया अतीक के बहनोई एखलाक और उसकी कार को बचाने में संदीपन घाट के थानेदार और हररायपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नप गए हैं एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने संदीपनघाट इंस्पेक्टर राकेश राय और हर्रायपुर चौकी प्रभारी के के यादव को निलंबित कर दिया है एक महीना पहले बसेढ़ी गांव में संदिग्ध कार मिलने के मामले में दोनों दरोगाओं ने उदासीनता बरती थी लावारिश कार और दो संदिग्ध युवकों को पकड़ कर छानबीन करने के बजाय छोड़ने के मामले में कार्रवाई हुई है माफिया अतीक से जुड़े मामले में कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
इन्हे भी जरूर देखे
अपनी को छोड़ दूसरे की पत्नी लेकर भागे उपनिरीक्षक की एसपी से शिकायत–
July 20, 2023
No Comments
धान क्रय केंद्रों पर मनमानी से किसान परेशान,सांसद,विधायक जलेबी बनाने मे ब्यस्त-वेद प्रकाश
November 25, 2021
No Comments