निम्न बिन्दुओ पर डायवर्जन प्लान लगाया जा रहा है——
1️⃣ जनपद प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन जिनको कार्यक्रम में जाना है उनको सैनी चौराहा से होते हुए टेढीमोड़, बुलाकी तिराहा होते हुए चरई चौराहा से कार्यक्रम स्थल तक जायेगें।
2️⃣ जनपद फतेहपुर की ओर से आने वाले वाहन जिनको कार्यक्रम में जाना है उनको सैनी चौराहा से होते हुए टेढीमोड़ होते हुए बुलाकी तिराहा होते हुए चरई चौराहा से कार्यक्रम स्थल तक जायेगें।
3️⃣ जनपद प्रतापगढ की ओर से आने वाले वाहन जिनको कार्यक्रम में जाना है उनको देवीगंज चौराहा से बुलाकी तिराहा होते हुए चरई चौराहा से कार्यक्रम स्थल तक जायेगें ।
4️⃣ कमासिन चौराहा से दारानगर रोड पर केवल माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय के फ्लीट वाहन एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों के सरकारी वाहन के अतिरिक्त कोई अन्य वाहन नहीं जाएगा।
5️⃣ भानीपुर तिराहा से आर०पी० डिग्री कालेज की ओर कोई भी वाहन नही जायेगा ।
6️⃣ फरीदगंज ( दारानगर) से कोई भी वाहन आर०पी० डिग्री कालेज की ओर नही जायेगा ।
7️⃣ टेढीमोड़ से कार्यक्रम स्थल (कड़ाधाम) की ओर कोई भी वाहन नही जायेगा।
