Rashtra Darpan News

अप्रैल माह में अधिकारियों की उपस्थिति में ही निशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण

*राशन वितरण से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के जारी किए गए मोबाइल नंबर*

*कौशाम्बी।*- जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह अप्रैल 2023 के सापेक्ष अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न (14 किग्रा गेहूँ एवं 21 किग्रा चावल) प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (02 किग्रा गेहूँ एवं 03 किग्रा चावल) का वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेंगा। उन्होंने सभी उचित दर विक्रेताओं को भी निर्देशित किया है कि स्टाक का भौतिक सत्यापन कराने के उपरान्त ही निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कार्डधारकों को करेंगें वितरण दिवसों में उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 6ः00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेंगा, वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेंगा। मोबाईल ओटीप के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि 24 अप्रैल 2023 रहेंगी पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाक में उपलब्ध खाद्यान्न की सीमा तक होगी उन्होंने राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे उचित दर विक्रेता को अपेक्षित सहयोग प्रदान कर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए नियमानुसार आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करें, उचित दर विक्रेता नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेगें, किसी भी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में असुविधा होती है तो इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर सकतें हैं। वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नम्बर-जिला पूर्ति अधिकारी कौशाम्बी 7839564632, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मंझनपुर/चायल 7355395814, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सिराथू 7007172381, पूर्ति निरीक्षक चायल/नेवादा 9451572412, पूर्ति निरीक्षक सरसवां 9473957809, पूर्ति निरीक्षक कौशाम्बी 9473525538, पूर्ति निरीक्षक कडा 9161131301, पूर्ति निरीक्षक मंझनपुर 9451736687 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan