*कौशाम्बी* -सिराथू ब्लॉक के शिक्षकों ने अध्यक्ष पद पे ईश्वर शरण को चौथी बार सिराथू ब्लॉक का अध्यक्ष पर लगाई मोहर कुल मतदान 381 वही दूसरे नंबर पर चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष पद उम्मीदवार नजदीकी साथी ईश्वरी प्रसाद शुक्ला को 361 मतदान मिले मंत्री पद पे भीम प्रकाश को कुल मतदान 301 मिले वही मंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे नजदीकी साथी सत्य प्रकाश को 275 मतदान से संतोष करना पड़ा।
मतदान को लेकर शिक्षकों में दिखा जोश और उत्साह
सिराथू ब्लॉक में कुल मतदाता 783 कुल मतदान पड़े 751
सिराथू ब्लॉक के चौथी बार अध्यक्ष बनाए जाने पर ईश्वर शरण सिंह ने अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए खुशी का इजहार कर रहे वही विजई हुए मंत्री भीम प्रकाश भी अध्यापकों से मिलकर सबको गले लगा कर बधाई संदेश दिए लोगों ने मिठाई खिलाकर अध्यक्ष व महामंत्री को बधाई दिए।
