Rashtra Darpan News

नगर पंचायत नगर पालिका अध्यक्ष के टिकट देने में लग रही है बोली


* कौशांबी* – नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव लड़ने वाले तमाम प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं कुछ साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी दावेदारी में लगे हैं तो कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी भी चुनाव लड़कर कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं टिकट के लिए सभी राजनीतिक दल में मारामारी मची है नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के दावेदारों की लंबी लिस्ट बताई जाती है इसी बीच कुछ सफेदपोश सक्रिय हुए है और नगर निकाय के चुनाव में टिकट दिलाने की बात करने लगे हैं चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों को पार्टी का टिकट दिलाने की आड़ में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से लाखों रुपए की बोली लगाई जा रही है सूत्र बताते हैं कि तमाम प्रत्याशियों ने टिकट कंफर्म होने की बात मानकर बोली में सहमत भी जताई है अब सवाल उठता है कि टिकट लेने के लिए जब बोली की सहमत पर प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे तो जीत के बाद यह प्रत्याशी कैसे निष्पक्ष तरीके से नगर के विकास का जिम्मा उठाएंगे नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने के पूर्व टिकट के लिए लगाई गई बोली की भरपाई तो उन्हें सरकारी विकास कार्यों से जरूर पूरी करनी होगी लेकिन यह आम जनता है बोली लगाकर टिकट लेने वाले प्रत्याशियों को वह मतदान के समय सबक जरूर सिखाएगी जिले के नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के दावेदारों के बीच टिकट पाने में घमासान मचा है संभावित जिताऊ प्रत्याशी को पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा तो यह उम्मीद लगाई जाती है कि वह बगावत कर विरोधी खेमे को लाभ पहुंचा सकता है इसलिए टिकट देते वक्त बहुत सोच समझकर जुझारू कर्मठ और जनप्रिय नेताओं को ही प्रत्याशी बनाने में ही पार्टी की भी भलाई होगी लेकिन ऐसा लगता नहीं है पार्टी के कुछ लोग टिकट दिलाने का ठेका ले रहे हैं जिसकी वह बोली लगा रहे हैं अधिक बोली वाले को ही टिकट मिलने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है इतना ही नहीं फ्राड धोखाधड़ी करने वाले लोग जेल जाने वाले लोग भी भाजपा की टिकट की लाइन में शामिल है ऐसे लोगों से आम जनता को उम्मीद कैसे पूरी होगी यह बड़ा सवाल निष्पक्ष राजनीत पर खड़े हो रहे हैं बताया जाता है कि पार्टी नेता के दलाल ने दलाली से शहर के पास इलाके में 20 करोड़ का बंगला खड़ा कर दिया है तो पार्टी नेता की आर्थिक स्थिति क्या होगी यह तो बड़ी जांच का विषय है लेकिन क्या पार्टी अपने नेताओं के कारनामों की जांच करा कर उन पर कार्यवाही करेगी यह सवाल आम जनता के जेहन में कौंध रहा है।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan