Rashtra Darpan News

जिलाधिकारी ने लिया, जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक


कौशांबी
जिला अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक किया जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों एवं आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने को कहा साथ ही हीला हवाली करने वाली आशाओं को चिन्हित करने को भी कहा और आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने एवं अंत्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड बनाने एवं निर्माणाधीन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अब माह में 4 बार प्रत्येक माह के 1,9 एवं 16 तारीख को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यक्रम किए जाने के निर्देश दिए एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर मातृ मृत्यु सूचना एवं ऑडिट प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम एवं छह रोग नियंत्रण कार्यक्रम आज की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि दस्तक अभियान के तहत दिनांक 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर बुखार व टीवी के मरीजों एवं स्वयं बच्चों का इन्हीं करण किया जाएगा इसके साथ ही लू से बचाव एवं स्कूल ना जाने वाले बच्चों को चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार एवं सीएमएस सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

rashtradarpan
Author: rashtradarpan