कौशाम्बी नगर निकाय के चुनाव में बिना परमिशन लिए प्रत्याशियों के वाहन बेखौफ तरीके से सड़कों का प्रचार कर रहे हैं देर रात तक प्रत्याशी के वाहन मतदाताओं के घरों में पहुंचकर चुनाव प्रचार करते देखे जाते हैं मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्याशी लोकेश कुमार उर्फ पप्पू चौधरी तीन वाहन से नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे वाहन के पीछे उनके पोस्टर बैनर लगे थे
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा थाना मंझनपुर पुलिस बल के साथ भ्रमण के दौरान थाना मंझनपुर क्षेत्र के अंतर्गत 3 गाड़ियां स्विफ्ट डिजायर नंबर UP14BZ9990, टाटा सफारी नंबर UP73Y7843, व एक्सयूवी 500 नंबर UP70CQ5002 जिस पर लोकेश कुमार उर्फ पप्पू चौधरी के बैनर पोस्टर लगे थे, अपर पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालक से परमीशन मांगा तो द्वारा कोई कागज नहीं दिखाया गया जिस पर पुलिस ने तीनों गाड़ियों को मंझनपुर थाने पर लाकर सुसंगत धाराओं अभियाेग पंजीकृत कर सीज कर दिया है यह प्रत्याशी एक सपा नेता के समर्थक बताए जाते हैं और पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष के टिकट के दावेदार थे लेकिन उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया.
