कभी बीजेपी द्वारा मनोनीत होकर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे, सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री- मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- देश बहुत गलत आदमी के हाथ में है। यदि किसान एक नहीं हुआ और केंद्र में बैठी सरकार दोबारा सत्ता में आ गई तो किसान नहीं बचेंगे। उनका बस चला तो सबसे पहले खेती को खत्म कर देंगे। ताकि आप खेती छोड़ दो और शहरों में मजदूरी करने लग जाओ। उसके बाद फौज को खत्म कर देंगे। एक तरह से किसान कौम को बर्बाद करने का नक्शा पास हुआ है। इस पर लड़ना पड़ेगा। जो लड़ेगा, वही बचेगा।
मलिक ने पुलवामा अटैक को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा- पुलवामा अटैक के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉर्बेट नेशनल पार्क में अपनी शूटिंग करवा रहे थे। बाहर आकर प्रधानमंत्री ने एक ढाबे से फोन कर मुझे पूछा- क्या हुआ? मैंने कहा था- ये हमारी गलती से हुआ। मलिक ने कहा- गवर्नर रहते हुए मैंने पुलवामा अटैक पर बोला था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। यदि गृह मंत्रालय सेना को 5 हवाई जहाज देती तो जवानों की जान बच जाती।
पूर्व राज्यपाल ने कहा कि पीएम और डोभाल ने मुझे कुछ भी बोलने को मना कर दिया। उसी दिन मैं समझ गया कि अब इसका पूरा राजनीतिकरण चुनाव के लिए करेंगे और जो सैनिक मर गए वह भांड़ में जाएं। अब आप लोग अंदाजा लगा सकते हो कि कितने खतरनाक लोग देश चला रहे हैं। उन्हें अपने सिपाहियों और देश से हमदर्दी नहीं है। कभी मन की तो कभी तन की बात करते हैं।
मंगलवार को मलिक सीकर में कूदन स्थित अजीतपुरा में थे। वे 1935 गोलीकांड में मारे गए किसानों की 88वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे।
मलिक ने कहा कि मैं आप लोगों से यह कहने आया हूं कि लड़ने की आदत डालिए और लड़ने का फैसला कीजिए। अभी किसान आंदोलन खत्म हुआ है। हमारी मांगें वहीं की वहीं हैं, जो MSP की मांग है,उसके बिना हमारा गुजारा नहीं है, क्योंकि हम जितनी चीजें पैदा करते हैं, उनका दाम बढ़ता नहीं है। जो चीज खरीदते हैं, उसका दाम बढ़ता है। किसान अब हर दिन गरीब हो रहा है। उसकी खरीदने की ताकत खत्म हो रही है।
सत्यपाल मलिक ने बड़ी प्रमुखता से कहा कि- *”मैं ना तो किसी पार्टी को ज्वाइन करूंगा ना ही कभी चुनाव लड़ूगां।”*
*ईं0 मंजुल तिवारी सम्पादक राष्ट्र दर्पण*
*सम्पर्क सूत्र- 7007829370*
इन्हे भी जरूर देखे
53 लाख की हेराफेरी में जेई,लेखाकार सेवा से बर्खास्त-
July 25, 2023
No Comments
केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने कौशाम्बी महोत्सव-2023 का किया शुभारम्भ
April 7, 2023
No Comments