*कौशाम्बी।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में भरवारी के रसूलपुर गिरसा में एक जनसभा को संबोधित किया,इंद्रजीत सरोज ने सत्तासीन पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पिछले 9 साल से प्रधानमंत्री है,जब वह प्रधानमंत्री नही थे तो उन्होंने देश की जनता से वायदा किया था कि देश के सभी लोगो के खातों में 15 लाख आयेंगे लेकिन अभी तक किसी के बैंक में 15लाख नही आए।भाजपा पर आरोप लगाते हुए इंद्रजीत सरोज ने कहा कि उन्होंने देश को ठगने का काम किया है।
इंद्रजीत सरोज ने जनसभा में आए हुए लोगो से कहा कि जैसे आप लोगो ने जिले की तीनों विधानसभा सीट जिताने का काम किया है उसी प्रकार नगर पालिका परिषद भरवारी में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का काम करिए।
