*करारी कौशाम्बी।*- पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी, तदुपरान्त निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई, साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गयी । सभी जवानों से ऑप्टिकल्स (दीवार कूदना, मंकी रोप, रस्सा चढ़ना, फायर मैन लिफ्ट इत्यादि) का अभ्यास कराया गया तथा सभी जवानों से शस्त्राभ्यास भी कराया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत होमगार्ड्स की भी परेड कराई गई एवं उनको ब्रीफ कर ड्यूटी में सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं, क्वार्टर गार्ड, पीआरवी वाहनों, डीसीआरबी कार्यालय, डायल-112 एवं एमटी शाखा तथा जिम का निरीक्षण कर किया गया तथा टायलेट/शौचालय का विशेष रूप से निरीक्षण कर वहां साफ- सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए गए साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इन्हे भी जरूर देखे
कौशांबी। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन किया सुनवाई
November 14, 2021
No Comments
एक देश एक चुनाव की मांग,2029तक हो सकता है लागू
September 17, 2024
No Comments