Rashtra Darpan News

72 घंटे के अंदर सराय अकिल पुलिस ने किया हत्या का खुलासा।

कौशाम्बी

अपने कार्यशैली से जानने जाने वाले तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने अपने सहकर्मियों का मदद से मात्र 72 घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चले कि दिनांक 27 /28अप्रैल 2023 को रात में प्रेम लाल पुत्र बड़ेलाल निवासी ग्राम कोटिया का ट्यूबवेल के छत पर सोते वक्त हत्या हो जाती है।जिसपर सराय अकिल पुलिस ने मु0 अप0 स0 139/2023 और धारा 302/34 बनाम अज्ञात के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिये अपने तंत्रो का इस्तेमाल किया और मुखबिर की सूचना पर मुजरिमो को नहर पुलिया कोटिया का पुरवा के पास से ब्रजेश पुत्र कन्हई और मंजय पुत्र सुखराम निवासी गण ग्राम कोटिया को धर दबोचा।कर्रा करने पर अपना जुर्म कुबूलते हुए दोनों ने जानकारी दिया कि 27 की रात्रि जब प्रेम लाल नशा करके जब अपने घर गया था, तो उसने अपनी पत्नी से बताया था कि मंजय और ब्रजेश जिन्होंने नशा करके हमारे साथ मारपीट की थी।प्रेम की पत्नी से उसे ट्यूबवेल जाने से रोका था।परंतु पहले से योजना बनाकर बैठे दोनों अभियुक्त हत्या की घटना कारित की गई।उसके उपरांत अपने अपने घर चले गए।सुबह मंजय द्वारा अपने पड़ोसी प्रेमचंद कोरी पुत्र मनराज कोरी के माध्यम से मृतक के यहाँ सूचना न देकर रण विजय के यहाँ सूचना दी जिसपर रणविजय और ग्राम के अन्यलोगों को शक हुआ और जब मृतक की पत्नी द्वारा यह बताया गया कि घटना वाली रात्रि ट्यूबवेल पर मंजय और ब्रजेश से ट्यूबवेल की रखवाली को लेकर हतापाई भी हुई थी।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan