Rashtra Darpan News

भाजपा नेता का भाई हुआ लापता

*कौशाम्बी*

कोतवाली पइंसा क्षेत्र के ग्राम उदहिन खुर्द निवासी रोहित साहू पुत्र हरिश्चंद्र ने थाना पइंसा मे शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि मेरा भाई शुभम साहू उम्र लगभग 16 वर्ष है, 7 तारीख की शाम से घर से कहीं चला गया है जिसका मोबाइल  भी घर पर ही उपलब्ध है लगातार उसकी ढुढ़ाई रेलवे स्टेशन बस अड्डा रिश्तेदारों मे की जा रही है खोजबीन के बाद भी जानकारी नहीं हो पाई है जिससे माता-पिता व परिजन परेशान है गांव सहित आस पास तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है काफी मसक्कत के बाद एनसीआर दर्ज की जा चुकी है फिर भी कोई कारवाई नहीं हो रही है परिवार का कहना है कि प्रशासन का रवइया उदासीन है जिससे परिजन सक्ते में हैं।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan