*कौशाबी।* -कडा सिद्ध पीठ शीतला धाम कालेश्वर मठ नागा बाबा कुटी में शिव शक्ति महा यज्ञ की शुरुआत 13 मई कलश यात्रा के बाद कलश स्थापन कर यज्ञ की शुरुआत हो गया है प्रतिदिन भगवान भोले नाथ बाबा यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठित देवों का आवाहन विद्वान आचार्यों के द्वारा किया गया है रात्रि 8 बजे से राम कंथा विद्वान कथा वाचक व्यास के मुखारविंद से राम रस की वर्षा हो रही हैं कथा के बाद भक्तो में प्रसाद का वितरण किया जाता है यज्ञ अधिष्ठाता शिव शक्ति उपासक बाल योगी स्वामी श्री विक्रमा नंद सरस्वती जी फलाहारी नागा बाबा जी हैं जो प्रयाग राज की धरती से पधार कर कडा धाम मे कालेश्वर मठ नागा बाबा कुटी में शिव शक्ति महा यज्ञ का आयोजन किया हैं साथ में तमाम साधु-सन्तों भक्तो को लेकर यज्ञ की शुरुआत कर क्षेत्र जनपद के कल्याण की कामना की और मठ के महंत जंगल बाबा साणा नाथ बाबा भरवारी महंत राजेन्द्र दास तथा संत सेवक पंडा समाज के गौरव अनिल उर्फ़ गोपाल पंडा तिवारी बाबा आदि संतो के साथ भगवान भोले नाथ बाबा की यज्ञ की सफलता के लिए विधिवत पूजन अर्चन किया यह यज्ञ 13 मई से 19 मई तक प्रतिदिन होगी 19 मई को हवन के पश्चात समापन होगा और उसी दिन विशाल साधु-सन्तों भक्त गणों का भंडारा होगा जिसमें सभी समुदाय के लोगों से इस जन कल्याण कारी यज्ञ में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि यह यज्ञ किसी एक का कार्य नहीं हैं बल्कि सबका धर्म की रक्षा का कार्य हैं जिसमें सब को शामिल होना चाहिए बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए भागीदारी करना चाहिए।
इन्हे भी जरूर देखे
विदेश यात्रा के लिए CoWIN पोर्टल जारी करेगा नया सर्टिफेकेट, ऐसे करें डाउनलोड
October 1, 2021
No Comments
Скачать Mostbet UZ на Андроид apk и IOS: обзор букмекера
November 14, 2023
No Comments