*सिराथू विधायक निधि के धन का खुलेआम हो रहा है दुरुपयोग*
*कौशांबी* विधान सभा सिराथू में इन दिनों विधायक निधि के धन का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है गांव की जनता को उजाले की व्यवस्था सिराथू विधायक नहीं कर पा रही है लेकिन खेत खलिहान को उजाला करने के लिए सिराथू विधायक सरकारी धन को दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं विधायक कि यह दरियादिली लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है बताया जाता है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य खेत खलियान को उजाला किया जा रहा है जो विधायक निधि के नियम कानून के विरुद्ध है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधायक निधि के दुरुपयोग पर रोक लगाए जाने की मांग की है
सिराथू विधानसभा के ग्राम पंचायत ककोड़ा के मजरा चकिया में हाई मास्ट लाइट विधायक निधि से ऐसे जगह लगाया जा रहा है जिसका ग्रामीणों को दूर।दूर तक उजाला का कोई लाभ नहीं मिलेगा।कारण गांव से काफी दूर ऊसर में दूसरी ग्राम पंचायत की जमीन में हाई मास्ट लगाया जा रहा है ग्रामीणों की शिकायत है कि क्या विधायक सिराथू केवल एक व्यक्ति विशेष के लिए लाखों रुपए की सरकारी एकदम खर्च करके हाई मास्ट लगाने का निर्देश दिए है। या फिर उन्होंने सरकारी रकम से ग्रामीणों के लिए उजाला दिया है या फिर ऊसर या किसी ब्यक्ति के खेत में उजाला होने के लिए हाई मास्ट लगाने के लिए सिराथू विधायक द्वारा सरकारी रकम दिया गया है ।यह ग्रामीणों में चर्चा का विषय है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी कार्यालय में किया लेकिन ग्रामीणों की शिकायत को किसी ने ध्यान नहीं दिया यदि व्यक्ति विशेष के लिए हाई मास्ट विधायक निधि से लगाया जा रहा है विधायक निधि के दुरुपयोग के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि तो फिर आने वाले समय में व्यक्ति विशेष के पास ही समाजवादी पार्टी के लोग आएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास कही भी लाइट लगवा दिया जाय कोई आपत्ति नहीं है।यदि गांव के पास लाइट नही लगता है तो ग्रामीण लोग इसका पूरा विरोध करेगे
अंधेरे में रहे ग्रामीण खेत खलियान को उजाला करने में लगी हैं सिराथू विधायक-
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
हड़ताल कर रहे विद्युत कर्मी होंगे बर्खास्त
March 16, 2023
No Comments
कांग्रेस को बड़ा झटका, कद्दावर नेता वेद प्रकाश भाजपा में शामिल
February 23, 2022
No Comments