Rashtra Darpan News

गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए छुट्टी ना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से दे दिया इस्तीफा

*डिप्टी कलेक्टर ने कहा जब मैं अपने मौलिक अधिकारों को प्राप्त नहीं कर सकती तो उस कुर्सी पर बैठने का हक नहीं*

मध्य प्रदेश के छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बांगरे ने कहा कि गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए छुट्टी मांगी थी जो नहीं दी गई तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, “25 जून को गृह प्रवेश में सर्वधर्म शांति सम्मेलन रखा गया था जिसमें उपस्थित रहने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी. मैंने दो बार अनुमति मांगी थी लेकिन अनुमति स्वीकृत नहीं हुई. मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई और मेरे मौलिक अधिकारों का हनन हुआ जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि जब मैं अपने मौलिक अधिकारों को प्राप्त नहीं कर सकती तो उस कुर्सी पर बैठने का हक नहीं.”

rashtradarpan
Author: rashtradarpan